Gk of Uttarakhand 6 नैनीताल जिला
Gk of Uttarakhand 6 नैनीताल जिला इस पोस्ट में हम आपको Gk of Uttarakhand 6 नैनीताल जिलाMCQ , Uttarakhand Gk से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सकें।
Gk of Uttarakhand 6 नैनीताल जिला उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा मेँ ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञानGk of Uttarakhand 6 नैनीताल जिला MCQUttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है की Gk of Uttarakhand 6 नैनीताल जिला Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने Gk of Uttarakhand सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam मैं आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve examGk of Uttarakhand 6 नैनीताल जिला MCQ से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।
इस पोस्ट में सभी Gk of Uttarakhand 6 नैनीताल जिला MCQ की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओ मैं पुछा जा चूका है और हम इस पोस्ट मैं लगातार नए प्रश्नों को जोड़ते रहंगे
1. पीटर बैरन ने नैनीताल की खोज कब की थी?
- (a) 1840
- (b) 1841
- (c) 1842
- (d) 1843
(b) 1841
2. नैनीताल में नयना देवी मंदिर का निर्माण कब किया गया?
- (a) 1881
- (c) 1842
- (b) 1882
- (d) 1843
(c) 1842
3. नैनीताल में शेरवुड कॉलेज की स्थापना कब की गई ?
- (a) 5 जून, 1869
- (b) 1 जुलाई, 1867
- (c) 1 अप्रैल, 1867
- (d) 1 अक्टूबर, 1867
(b) 5 जून, 1869
4. नैनीताल जिला परिषद् का गठन कब किया गया?
- (a) 1892
- (c) 1897
- (b) 1894
- (d) 1899
(a) 1892
5. ‘कुमाऊँ का प्रवेशद्वार’ किसे कहा जाता है?
- (a) लालकुआँ
- (b) रामनगर
- (c) काठगोदाम
- (d) किच्छा
(c) काठगोदाम
6. विक्टोरिया बाँध किसका अन्य नाम है?
- (a) नैनीताल
- (b) खुर्पाताल बाँध
- (c) कोहिनूर बाँध
- (d) भीमताल बाँध
(d) भीमताल बाँध
7. ‘नैनी झील का गेटवे’ किसे कहा जाता है?
- (a) रानीबाग
- (b) रामनगर
- (c) ज्योलिकोट
- (d) भवाली
(c) ज्योलिकोट
8. उत्तराखंड विधिक अकादमी की स्थापना 19 दिसंबर, 2004 को कहाँ की गई थी?
- (a) रामगढ़
- (b) भवाली
- (c) मुक्तेश्वर
- (d) घोड़ाखाल
(b) भवाली
9. निगलाट, भवाली में टी.बी. सेनोटोरियम की स्थापना कब हुई?
- (a) 1912
- (c) 1913
- (b) 1922
- (d) 1932
(a) 1912
10. नैनीताल के मल्लीताल में राजभवन/सचिवालय भवन की स्थापना कब की गई?
- (a) 1800
- (b) 1905
- (c) 1855
- (d) 1900
(d) 1900
11. नैनापीक, जो नैनीताल की सबसे ऊँची चोटी है, की ऊँचाई कितने मीटर है?
- (a) 2622 मीटर
- (b) 2611 मीटर
- (c) 2633 मीटर
- (d) 2631 मीटर
(b) 2611 मीटर
12. कमल पुष्पों की प्रचुरता के कारण किस ताल को कमलताल भी कहा जाता है?
- (a) नलदमयंती ताल
- (b) मालवा ताल
- (c) नलताल
- (d) हरीशताल
(c) नलताल
13. नैनादेवी मंदिर, जो 1880 के भीषण भू-स्खलन में नष्ट • हो गया था, की पुनः स्थापना कब की गई?
- (a) 1882
- (b) 1881
- (c) 1883
- (d) 1885
(a) 1882
14. ढिकाला को किसका प्रवेशद्वार कहा जाता है?
- (a) नैनीताल का
- (b) हल्द्वानी का
- (c) कैंचीधाम का
- (d) कार्बेट पार्क का
(d) कार्बेट पार्क का
15. जिम कार्बेट का मकान और संग्रहालय कहाँ स्थित है?
- (a) रामगढ़
- (b) कालाढूंगी
- (c) मुक्तेश्वर
- (d) गर्जिया
(b) कालाढूंगी
16. कमिश्नर विलियम ट्रेल ने हल्दूवाणी को ‘हल्द्वानी’ नाम कब दिया?
- (a) 1835
- (b) 1834
- (c) 1837
- (d) 1836
(b) 1834
17. रामगढ़ में किसकी स्मृति में एक संग्रहालय बनाया गया है?
- (a) जिम कार्बेट
- (b) शैलेश मटियानी
- (c) महादेवी वर्मा
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) महादेवी वर्मा
18. गर्जिया के पास स्थित ढिकुली किसकी राजधानी थी?
- (a) कुषाणों की
- (b) हूणों की
- (c) चंदों की
- (d) कत्यूरियों की
(d) कत्यूरियों की
19. बौद्धकालीन प्राचीन मूर्तियाँ कहाँ से प्राप्त हुई हैं?
- (a) ढिकुली
- (b) रामगढ़
- (c) मुक्तेश्वर
- (d) देवस्थल
(a) ढिकुली
20. हल्द्वानी की जीवन रेखा किसे माना जाता है?
- (a) क्षिप्रा नदी
- (b) पश्चिमी रामगंगा
- (c) गौला नदी
- (d) इनमें से कोई नहीं
(c) गौला नदी
21. ‘मूक शहर’ या ‘साइलेंट सिटी’ के नाम से किसे जाना जाता है?
- (a) कालादूँगी
- (b) मुक्तेश्वर
- (c) हल्द्वानी
- (d) लालकुआँ
(b) मुक्तेश्वर
22. किसका पिलग्रिम कॉटेज नाम से एक बंगला नैनीताल में है?
- (a) बैरन
- (b) रवींद्रनाथ टैगोर
- (c) कर्नल ट्रेल
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) बैरन
23. रामनगर को कमिश्नर रैमजे द्वारा कब बसाया गया?
- (a) 1855
- (b) 1849
- (c) 1848
- (d) 1850
(d) 1850
24. 1 नवंबर, 1972 को टाइगर प्रोजेक्ट का उद्घाटन कार्बेट नेशनल पार्क में किसके द्वारा किया गया था?
- (a) इंदिरा गाँधी
- (b) अटलबिहारी वाजपेयी
- d) इनमें से कोई नहीं
- (c) कर्ण सिंह
(c) कर्ण सिंह
25. काठगोदाम रेल लाइन को कब बड़ी रेल लाइन बनाया गया?
- (a) 1900
- (b) 1994
- (c) 1995
- (d) 1997
(b) 1994
26. निम्नलिखित में से किसे ऋषिसरोवर भी कहा जाता है?
- (a) सातताल
- (b) खुरपाताल
- (c) मलवाताल
- (d) नैनीताल
(d) नैनीताल
27. हिमालय संग्रहालय की स्थापना नैनीताल में कब की गई?
- (a) 2005
- (b) 1965
- (c) 1955
- (d) 1995
(a) 2005
28. राष्ट्रीय पादप एवं जैविक अनुसंधान ब्यूरो कहाँ स्थित है?
- (a) निगलाट
- (c) भीमताल
- (b) पटवाडांगर
- (d) भवाली
(a) निगलाट
29. श्री आर. एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना नैनीताल में कब की गई?
- (a) 1955
- (b) 1968
- (c) 1988
- (d) 1998
(c) 1988
30. ‘पर्वतीय’ समाचार पत्र का प्रकाशन विष्णुदत्त उनियाल द्वारा कब किया गया?
- (a) 1962
- (b) 1954
- (c) 1960
- (d) 2001
(b) 1954
31. सलीम सिदद्की द्वारा 1962 में हल्द्वानी से कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित किया गया?
- (a) हिल रिव्यू
- (b) उत्तरायण
- (c) खबर संसार
- (d) कोहसार
(d) कोहसार
32. नंधौर वन्य जीव विहार, नैनीताल की स्थापना कब की गई?
- (a) दिसंबर 2012
- (b) सितंबर 2012
- (c) जून 2012
- (d) अक्टूबर 2012
(a) दिसंबर 2012
33. ‘पर्वत पुकार’ नामक समाचार पत्र जंगसिंह राठौर द्वारा रामनगर में कब प्रकाशित किया गया?
- (a) 1985
- (b) 2002
- (c) 1988
- (d) 1996
(c) 1988
34. कालादूँगी किस नदी के किनारे बसा है?
- (a) क्षिप्रा
- (b) गौला
- (c) कोसी
- (d) बोर
(d) बोर
35. ग्रामीण और कृषि विकास समिति का गठन हल्द्वानी में कब किया गया?
- (a) 15 मार्च, 1995
- (c) 5 मार्च, 1995
- (d) 11 मार्च, 1995
- (b) 25 मार्च, 1995
(b) 25 मार्च, 1995
36. कुमाऊँ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी कहाँ स्थित है?
- (b) भवाली
- (a) काठगोदाम
- (c) हल्द्वानी
- (d) मुक्तेश्वर
(a) काठगोदाम
37. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् का गठन 11 दिसंबर, 2008 को कहाँ हुआ ?
- (a) भवानी
- (c) रामनगर
- (b) लालकुँआ
- (d) कालादूँगी
(c) रामनगर
38. ‘ए ग्रांड ओल्ड मैन ऑफ हल्द्वानी’ नाम से कौन प्रसिद्ध
- (a) अनूप साह
- (c) बच्चीराम आर्य
- (b) अनूप जलोटा
- (d) रामलाल साह
(d) रामलाल साह
39. हल्द्वानी नगर निगम कब बनाया गया?
- (b) 22 मई, 2011
- (a) 11 मई, 2011
- (d) 22 अप्रैल, 2011
- (c) 11 अप्रैल 2011
(b) 22 मई, 2011
40. हैड़ाखान किस नदी तट पर स्थित है?
- (a) कोसी
- (c) गौला
- (b) बोर
- (d) क्षिप्रा
(c) गौला
41. कार्बेट नेशनल पार्क के चारों तरफ 500 मीटर तक का क्षेत्र कब साइलेंस जोन घोषित हुआ?
- (a) अप्रैल 2010 में
- (b) अप्रैल 2011 में
- (c) अप्रैल 2012 में
- (d) अप्रैल 2013 में
(c) अप्रैल 2012 में
42. नैनीताल को हिल स्टेशन का दर्जा कब मिला?
- (a) 1991 में
- (b) 1992 में
- (c) 1980 में
- (d) 1996 में
(d) 1996 में
43. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम क्षेत्र गरमपानी है?
- (a) गौला नदी
- (b) देहोआ नदी
- (c) दाबका नदी
- (d) कोइराला नदी
(c) दाबका नदी
44. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रप्रात/ झरना नैनीताल जनपद में स्थित नहीं है?
- (a) वुडलैंड वाटर फॉल
- (b) सुभाष धारा
- (c) लाडुयागढ़
- (d) टाइगर जलप्रप्रात
(d) टाइगर जलप्रप्रात
45. नाहन पर्वत श्रृंखलाएँ कहाँ स्थित हैं?
- (b) नैनीताल
- (d) मुक्तेश्वर
- (a) हल्द्वानी
- (c) रामनगर
(a) हल्द्वानी
✏ Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला–MCQ
✏ Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला–MCQ
✏ Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला–MCQ
✏ Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला-MCQ
✏ Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिला–MCQ
शेरवुड कॉलेज–1869
thanku mukesh ….5 june 1869