UTTARAKHAND POLICE PAPER UKPSC उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी 2022
UTTARAKHAND POLICE PAPER UKPSC – 18 December 2022 (Official Answer Key): UKPSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper 18 December 2022 Official Answer Key. Uttarakhand Police Constable (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी, उत्तराखण्ड P.A.C./I.R.B. (4)) exam paper held on 18/12/2022 in Uttarakhand state held by UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission) with Answer Key available.
- Exam Name: Uttarakhand Police Constable exam paper 2023
- Exam Post : Police Constable (पुलिस आरक्षी, आरक्षी P.A.C./I.R.B. और फायरमैन (अग्निशामक))हिंदी व्याकरण
- Exam Organiser: UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
- Exam Date: 18/12/2022
- Exam Time: 11 Am – 1 Pm
1 भाषा की सबसे छोटी ध्वनि इकाई, जिसके खण्ड न किए जा सकें, कहलाती है :
- (a) शब्द
- (b) पद
- (c). वर्ण
- (d) वाक्य
(c). वर्ण
2 जब लिखने से कोई अंश छूट जाता है, तो उसे प्रदर्शित करने के लिए कौन सा चिह्न प्रयुक्त होता है ?
- (a) प्रश्नवाचक
- (b) अल्पविराम
- (c) निर्देशक
- (d) हंस पद
(d) हंस पद
3 . अन्तिम’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
- (a) इक
- (b) इस
- (c) इम
- (d) इन
(c) इम
4. निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द है
- (a) नीम
- (b) अरावली
- (c) जामुन
- (d) चम्बल
(d) चम्बल
5. रेलगाड़ी किन भिन्न-भिन्न भाषाओं के शब्दों के जोड़ से बना है ?
- (a) हिन्दी + अरबी,
- (b) अंग्रेजी + हिन्दी
- (c) फारसी + संस्कृत
- (d) हिन्दी + उर्दू
(b) अंग्रेजी + हिन्दी
6. निम्नलिखित में अग्नि का पर्यायवाची नहीं है:
- (a) आग
- (b) अनल
- (c) अनिल
- (d) वैश्वानर
(c) अनिल
7. “सदानन्द’ में सन्धि है ।
- (a) व्यंजन संधि
- (b) स्वर संधि
- (c) गुण संधि
- (d) यण संधि
(a) व्यंजन संधि
8. ‘आपकी यात्रा मंगलमय हो ।’ -किस प्रकार का वाक्य है ?
- (a) संदेहवाचक
- (b) संकेतवाचक
- (c) विस्मयवाचक
- (d) इच्छावाचक
(d) इच्छावाचक
9. “आकाश के तारे तोड़ लाना’ मुहावरे का अर्थ है :
- (a) बहुत बड़ा या असंभव कार्य करना।
- (c) अपना काम निकाल लेना ।
- (b) भरसक प्रयत्न करना
- (d) चुनौती स्वीकार करना ।
(a) बहुत बड़ा या असंभव कार्य करना।
10. ‘टिप्पण’ की भाषा होना चाहिए:
- (a) भावप्रधान
- (b) कल्पना प्रधान
- (c) वस्तु प्रधान
- (d) काव्यात्मक
(c) वस्तु प्रधान
11. ‘शब्दावली का अर्थ है।
- (a) भाषा का केन्द्रीय अंश
- (b) अन्य भाषाएँ मिलकर
- (c) शब्दों के विभिन्न सोत
- (d) शब्दों का समूह
(d) शब्दों का समूह
12. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ‘चाणक्य’ नाम है।
- (a) कम्प्यूटर के एक प्रकार का ।
- (b) कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग का ।
- (c) कम्प्यूटर के एक फॉण्ट का ।
- (d) कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम का।
(c) कम्प्यूटर के एक फॉण्ट का ।
13. कबीर निम्नलिखित शाखा के प्रतिनिधि कवि हैं:
- (a) प्रेमाश्रयों
- (b) ज्ञानाश्रयी
- (c) रामाश्रयी.
- (d) कृष्णाश्रयी
(b) ज्ञानाश्रयी
14. श्रीकृष्ण गीतावली’ के रचयिता है:
- (a) सूरदास
- (b) रैदास
- (c) तुलसीदास
- (d) रसखान
(c) तुलसीदास
15. ‘कर्मभूमि’ के लेखक का नाम है :
- (a) सत्यजित राय
- (b) शेखर जोशी
- (c) कृन चन्दर
- (d) प्रेमचन्द
(d) प्रेमचन्द
16. ‘हिम किरीटिनी’ के रचयिता का नाम है :
- (a) माखनलाल चतुर्वेदी
- (b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
- (c) दुष्यन्त कुमार
- (d) भवानी प्रसाद
(a) माखनलाल चतुर्वेदी
17. महादेवी वर्मा के रेखाचित्र ‘भक्तिन’ के प्रमुख पात्र ‘भक्तिन’ का वास्तविक नाम है :
- (a) निर्मला
- (b) मालती
- (c) लछमन
- (d) पनिया
(c) लछमन
18. भारतीय आर्यभाषा के विकासक्रम में ‘पालि’ व ‘प्राकृत’ के उपरान्त तीसरी भाषा है.
- (a) संस्कृत
- (b) हिन्दी
- (c) अपभ्रंश
- (d) मराठी
(c) अपभ्रंश
19. ‘कुमाऊँनी’ बोली का प्रमुख क्षेत्र है :
- (a) पौड़ी और गढ़वाल
- (b) नैनीताल और अल्मोड़ा
- (c) नेपाल तथा काठमाण्डू
- (d) मसूरी और शिमला
(b) नैनीताल और अल्मोड़ा
20. ‘देवनागरी लिपि का जन्म हुआ है।
- (a) खरोष्ठी से
- (b) रोमन से
- (c) ब्राह्मी से,
- (d) फारसी से
(c) ब्राह्मी से,
21. जस्टिस पी.सी. घोष का कार्यकाल पूरा होने के बाद लोकपाल के अध्यक्ष का प्रभार किसे दिया गया ?
- (a) जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
- (c) जस्टिस रंजना देसाई
- (b) जस्टिस अभिलाषा कुमारी
- (d) जस्टिस सी.के. प्रसाद
(a) जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
22. निम्न में से किसे प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है ?
- (a) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- (b) सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
- (c) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला
- (d) प्रख्यात संगीतकार प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा
(a) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
23. किस शहर ने 12वें डेफ एक्सपो 2022 की मेजबानी की ?
- (a) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- (b) गुरुग्राम, हरियाणा
- (c) गांधीनगर, गुजरात
- (d) इंदौर, मध्य प्रदेश
(c) गांधीनगर, गुजरात
24. निम्न में से किसने जनवरी, 2022 में आयोजित सैयद मोदी अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है?
- (a) पी.बी. सिन्धु
- (b) ज्वाला गुट्टा
- (c) साइना नेहवाल
- (d) अश्विनी पोनप्पा
(a) पी.बी. सिन्धु
25. निम्न में से किस ऑपरेशन के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा भारत के मेडिकल छात्रों को यूक्रेन से भारत लाया गया था ?
- (a) ऑपरेशन गंगा
- (b) ऑपरेशन हिमालय.
- (c) ऑपरेशन यमुना
- (d) ऑपरेशन गोदावरी
(a) ऑपरेशन गंगा
26. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’ का उदाहरण है ?
- (a) विंडोज
- (b) लिनक्स
- (c) मैक OS.
- (d) ऊपर के सभी
(d) ऊपर के सभी
27. एक टेराबाइट में शामिल है:
- (a) 1024 गीगाबाइट
- (b) 1024 किलोबाइट
- (c)1024 मेगाबाइट
- (d) 1024 बाइट
(a) 1024 गीगाबाइट
28. ई-मेल के माध्यम से भेजे जाने वाले अवांछित वाणिज्यिक संदेश को कहा जाता है :
- (a) पीजीपी
- (b) पी ओ पी
- (c) एम आई एम ई
- (d) स्पैम
(d) स्पैम
29. भारत का आई.टी. अधिनियम किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
- (a) 1995
- (b) 2000
- (c) 2002
- (d) 2003
(b) 2000
30. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
- (a) पावापुरी
- (b) गया
- (c) वैशाली
- (d) लुम्बिनी
(c) वैशाली
31. कुतुबमीनार के प्रवेश द्वार का नाम है-
- (a) कुतुब दरवाज़ा
- (b) बुलंद दरवाज़ा
- (c)अलाई दरवाज़ा
- (d) सीरी दरवाजा
(c)अलाई दरवाज़ा
- निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?
- (a) कोयला
- (b) पेट्रोलियम
- (c) प्राकृतिक गैस
- (d) सूर्य का प्रकाश
(d) सूर्य का प्रकाश
33. भारतीय उपग्रह कलामसैट-वी 2 के प्रक्षेपण की तिथि है-
- (a) 12 जनवरी, 2018
- (b)24 जनवरी, 2019
- (c) 22 मई, 2019
- (d) 22 जुलाई, 2019
(b)24 जनवरी, 2019
34. कोविशील्ड, भारत की कोविड वैक्सीन का उत्पादन किसके द्वारा किया जा रहा है ?
- (a) भारत बायोटेक द्वारा.
- (b) सीरम इन्स्टीट्यूट द्वारा
- (c) पानेशिया बायोटेक द्वारा
- (d) जायडस कैडीला द्वारा
(b) सीरम इन्स्टीट्यूट द्वारा
35. गेहूँ के दाने होते हैं।
- (a) बीज
- (b) फल
- (c) रूपान्तरित फल
- (d) सम्पूर्ण बीज
(b) फल
36. मीठ्योर अभियान निम्न में से किससे सम्बन्धित था ?
- (a) प्रशान्त महासागर में गहराई का मापन से
- (c) क्रायोस्फियर प्रदेश में आइस कोर अध्ययन से
- (b) अन्ध महासागर का जैविक अध्ययन से
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) अन्ध महासागर का जैविक अध्ययन से
37. शिबासमुद्रम् जलप्रपात निम्न नदियों में से किस पर स्थित है ?
- (a) चम्बल
- (b) नर्मदा
- (c) कावेरी,
- (d) कृष्णा
(c) कावेरी,
38. निम्न में से कौन लोक सभा का प्रथम अध्यक्ष था ?
- (a) रवि राय
- (b) जी. वी. मावलंकर
- (c) मीरा कुमार
- (d) पी.ए. संगमा
(b) जी. वी. मावलंकर
39. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है ?
- (a) अनुच्छेद 14
- (b) अनुच्छेद 16
- (c) अनुच्छेद 17
- (d) अनुच्छेद 42
(c) अनुच्छेद 17
40. शहरी स्थानीय स्वशासन से संबंधित 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के पारित होने के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
- (a) राजीव गांधी
- (b) पी. वी. नरसिम्हा राव
- (C) चन्द्रशेखर
- (d) ए.बी. वाजपेयी
(b) पी. वी. नरसिम्हा राव
41. अब तक सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीश महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा पदच्युत किए गए हैं ?
- (a) एक
- (b) दो
- (c) चार
- (d) कोई
(d) कोई
42. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, कौन सा देश भारत का सर्वोच्च निर्यात गंतव्य है ?
- (a) चीन
- (c) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
- (b) जर्मनी
- (d) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
43. निम्न में से कौन सा भारत सरकार की काश्तकारी व्यवस्था में सुधार का अंग नहीं है ?
- (a) लगान का नियमन –
- (b) कारत अधिकार की सुरक्षा
- (c) भूमि की चकबन्दी
- (d) काश्तकारों को स्वामित्व अधिकार
(c) भूमि की चकबन्दी
44. किन दो बैंकों का हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में विलय किया गया है ?
- (a) कैनरा बैंक एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- (b) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- (c) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा
- (d) एक्सिस बैंक एवं कोटक महिन्द्रा बैंक
(b) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
45. निम्नलिखित में से कौन सी भारत में संघीय वित्त की समस्या नहीं है ?
- (a) राज्य सरकारों की आवश्यकताओं व साधनों में अन्तर
- (b) राज्यों की स्वायत्तता का प्रश्न
- (c) क्षेत्रीय असंतुलन के समाधान में असफलता
- (d) वित्त आयोग का बढ़ता हुआ महत्त्व,
(d) वित्त आयोग का बढ़ता हुआ महत्त्व,
46. उस एकमात्र विदेशी शक्ति का नाम बताएँ जिसने सन् 1857 के विद्रोह को दबाने हेतु अंग्रेजों को सक्रिय रूप से सहयोग दिया ?
- (a) भूटान
- (b) श्रीलंका
- (c) नेपाल
- (d) बर्मा
(c) नेपाल
47. बोस्टन चाय पार्टी किससे संबंधित थी ?
- (a) अमेरिकी क्रान्ति
- (b) फ्रान्सीसी क्रान्ति
- (c) रूसी क्रान्ति
- (d) गौरवशाली, क्रान्ति
(a) अमेरिकी क्रान्ति
48. बुशमेन का क्षेत्र है :
- (a) सहारा मरुस्थल
- (b) अटाकामा मरुस्थल
- (c) गावा मरुस्थल
- (d) कालाहारी मरुस्थल
(d) कालाहारी मरुस्थल
49. भारत वन स्थिति सर्वेक्षण, 2021 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में सर्वाधिक वन क्षेत्र है ?
- (a) आन्ध्र प्रदेश
- (b) छत्तीसगढ़
- (c) झारखंड
- (d) तेलंगाना
(b) छत्तीसगढ़
61. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
- (a) डोडीताल – टिहरी गढ़वाल
- (b) देवरियाताल – रुद्र प्रयाग
- (c) हरीश ताल – चम्पावत
- (d) बेनीताल – पौड़ी गढ़वाल
(b) देवरियाताल – रुद्र प्रयाग
62. निम्नांकित में से कौन सा दर्रा गोरी जलागम से सम्बन्धित नहीं है ?
- (a) उष्टाधुरा
- (b) बेल्चाघुरा
- (c) मुलिंग ला
- (d) रालम पासू/दर्रा
(c) मुलिंग ला
63. निम्नलिखित हिमनद एवं जनपद में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
- (a) कफनी – . बागेश्वर
- (b) रालम – पिथौरागढ़
- (c) खतलिंग- उत्तरकाशी
- (d) अल्कापुरी – चमोली
(c) खतलिंग- उत्तरकाशी
64. उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?
- (a)1
- (b) 2.
- (c) 3
- (d)1
(b) 2.
65. निम्न में से किस मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड में पंचायतों में महिलाओं का आरक्षण 33% से बढ़ाकर 50% किया गया था ?
- (a) विजय बहुगुणा
- (b) भुवन चन्द्र खंडूरी
- (c) हरीश रावत.
- (d) नित्यानन्द स्वामी
(b) भुवन चन्द्र खंडूरी
66. उत्तराखण्ड विधानसभा के प्रथम मनोनीत सदस्य निम्न में से कौन थे ?
- (a) श्री रसैल वेलेन्टाइन गार्डनर
- (c) श्री गगन सिंह रजवार
- (b) सुश्री केरन हिल्टन मेयर
- (d) हाजी तसलीम अहमद
(a) श्री रसैल वेलेन्टाइन गार्डनर
67. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड के पहले मुख्यमंत्री थे ?
- (a) सुरजीत सिंह बरनाला
- (b) नित्यानन्द स्वामी
- (c) नारायण दत्त तिवारी
- (d) गोविन्दबल्लभ पंत
(b) नित्यानन्द स्वामी
68. उत्तराखण्ड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
- (a) अजय भट्ट
- (b) बंशीधर भगत
- (c) प्रकाश पत
- (d) गोविंद सिंह कुंजवाल
(c) प्रकाश पत
69. उत्तराखण्ड से राज्य सभा में सदस्यों की संख्या कितनी है ?
- (a) 2
- (b) 3
- (c) 4
- (d) 5
(b) 3
70. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम उत्तराखण्ड में निम्न में से किस वर्ष लागू किया गया ?
- (a) 2016
- (b) 2017
- (c) 2020
- (d) 2021
(d) 2021
71. उत्तराखण्ड में नन्दादेवी शिखर की ऊंचाई क्या है ?
- (a) 7.816 मीटर
- (b) 7.756 मीटर
- (c) 7,355 मीटर
- (d) 7,120 मीटर
(a) 7.816 मीटर
72. भारतीय हिमालय की पूर्वी व पश्चिमी सीमाएं क्या है ?
- (a) नन्दा देवी व अन्नपूर्णा,
- (b ) मकाल व त्रिशूल
- (c) नंगा पर्वत व नामचा बारबा
- (d) केदारनाथ व शिलांग
(c) नंगा पर्वत व नामचा बारबा
73. निम्नांकित जनपदों में से नन्दा देवी शिखर किसमें स्थित है
- (a) चमोली-
- (b) पौड़ी गढ़वाल
- (c) टिहरी गढ़वाल
- (d) अल्मोड़ा
(a) चमोली-
74. पर्वतीय क्षेत्रों में मिट्टी कटाव को रोका जा सकता है।
- (a) गहन कृषि द्वारा
- (b) ऊपर-नीचे खेती करके
- (c) पशुचारण द्वारा
- (d) सीढ़ीनुमा खेती करके
(d) सीढ़ीनुमा खेती करके
75. नीति आयोग द्वारा अगस्त, 2022 में उत्तराखण्ड के किस जिले को भारत का सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया गया ?
- (a) हरिद्वार
- (b) देहरादून
- (c) नैनीताल
- (d) उत्तरकाशी
(a) हरिद्वार
76. भारत के प्रथम रक्षा सेवा प्रमुख जनरल बिपिन रावत निम्न में से किस जिले से थे ?
- (a) पौड़ी
- (c) अल्मोड़ा
- (b) टिहरी
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) पौड़ी
77. लोक संगीत में अपने योगदान के लिए निम्नलिखित में से किसे 9 अप्रैल, 2022 को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
- (a) नरेन्द्र सिंह नेगी
- (b) बी. के. सामत
- (c) मीना राणा
- (d) रेखा धस्माना उनियाल
(a) नरेन्द्र सिंह नेगी
78. भारत के खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2021-22 में उत्तराखंड किस स्थान पर है ?
- (a) पाँचवें
- (b) ग्यारहव
- (c) उन्नीसवें
- (d) सातवें
(d) सातवें
79. उत्तराखण्ड में आई.टी. पार्क कहाँ स्थापित है ?
- (a) हरिद्वार
- (b) पौड़ी
- (c) देहरादून
- (d) नैनीताल
(c) देहरादून
80. उत्तराखण्ड के किस जिले में हस्तकरघा उद्योग के अन्तर्गत पंजीकृत परिवारों की 31 मार्च, 2021 तक सर्वाधिक संख्या है ?
- (a) हरिद्वार
- (b) अल्मोड़ा,
- (c) ऊधमसिंह नगर
- (d) पिथौरागढ़
(c) ऊधमसिंह नगर
81. भारत की जनगणना-2011 के अनुसार उत्तराखण्ड के किस जिले में लिंग अनुपात सबसे कम है ? –
- (a) अल्मोड़ा
- (b) देहरादून
- (c) बागेश्वर
- (d) हरिद्वार
(d) हरिद्वार
82. उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास एजेन्सी (उरेडा) का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित है ?
- (a) हरिद्वार
- (b) उत्तरकाशी
- (c) देहरादून
- (d) पिथौरागढ़
(c) देहरादून
83. 2019-20 में किस क्षेत्र ने उत्तराखण्ड राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक योगदान दिया ?
- (a) प्राथमिक क्षेत्र
- (b) द्वितीयक क्षेत्र
- (c) तृतीयक क्षेत्र
- (d) निर्माण क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
84. निम्न में से किसे “उत्तराखण्ड का गांधी” नाम से जाना जाता है ?
- (a) सुदरलाल बहुगुणा
- (b) अनुसूयाप्रसाद बहुगुणा
- (c) के.सी. पंत
- (d) इन्द्रमणि बडोनी
(d) इन्द्रमणि बडोनी
85. क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?
- (a) देहरादून
- (b) ऊधमसिंह नगर
- (c) चमोली
- (d) हरिद्वार
(c) चमोली
86. उत्तराखण्ड का निर्माण भारतीय राज्यों के किस क्रम में हुआ ?
- (a) 24वें
- (b) 28वें
- (c) 22वें
- (d) 27वें
(d) 27वें
87. उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में पहली व्यावसायिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता बेधशाला स्थापित की जाएगी ?
- (a) कुमाऊँ,
- (b) (a) और (b) दोनों
- (c) गढ़वाल
- (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(c) गढ़वाल
88. 1857 के विद्रोह के समय कुमाऊँ के कमिश्नर कौन थे ?
- (a) जे. एन. बेटन
- (b) सर हेनरी रैम्जे
- (c) सर लशिंगटन
- (d) सर फिशर
(b) सर हेनरी रैम्जे
89. मथुरा प्रसाद नैथानी एवं कुछ अन्य गढ़वालियों ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1907 में ‘गढ़वाल भ्रातृ मंडल’ की स्थापना की ?
- (a) देहरादून
- (b) मेरठ
- (C) दिल्ली
- (d) लखनऊ
(d) लखनऊ
90. अल्मोड़ा में सबसे पहले प्रेस खोलने और समाचार-पत्र प्रकाशित करने का श्रेय किसे जाता है ?
- (a) हरिबल्लभ पंत
- (b) गोविन्दबल्लभ पंत
- (c) बुद्धिबल्लभ पंत
- (d) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) बुद्धिबल्लभ पंत
91. कौन कूर्माचल केसरी’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ 7
- (a) गोविन्दबल्लभ पत
- (b) अनुसूयाप्रसाद बहुगुणा
- (c) मुकुन्दीलाल
- (d) बद्रीदत्त पाण्डे
(d) बद्रीदत्त पाण्डे
92. गढ़वाल काँग्रेस कमिटि के निमंत्रण पर पंडित जवाहरलाल नेहरू किस वर्ष दुगड्डा आये थे ?
- (a) 1930
- (b) 1936
- (c) 1939
- (d) 1932
(b) 1936
93. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान अल्मोड़ा नगरपालिका भवन पर तिरंगा झंडा फहराने वालों में निम्नलिखित में से कौन नहीं थीं ?
- (a) मंगला देवी
- (b) होमवती देवी
- (c) रेवती देवी
- (d) जीवंती देवी
(b) होमवती देवी
94. गंगा का निर्माण किन नदियों के संगम का परिणाम है ?
- (a) भागीरथी एवं अलकनन्दा देव-प्रयाग मं
- (b) भागीरथी एवं अलकनन्दा कर्णप्रयाग में
- (c) भागीरथी एवं अलकनन्दा गंगोत्री में
- (d) भागीरथी एवं अलकनन्दा रुद्रप्रयाग में
(a) भागीरथी एवं अलकनन्दा देव-प्रयाग मं
95. श्री बद्रीनाथ निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है ?
- (a) गंगा
- (b) भागीरथी
- (c) अलकनन्दा
- (d) गंडक
(c) अलकनन्दा
96. बागेश्वर इसके तट पर स्थित है :
- (a) गंगा
- (b) यमुना
- (c) काली
- (d) सरयू- गोमती के संगम
(d) सरयू- गोमती के संगम
97. में से किसने ‘गढ़वाल की दिवंगत विभूतियाँ” पुस्तक की रचना की ?
- (a) बद्रीदत्त पाण्डे
- (b) गंगादत्त उप्रेती.
- (c) भक्त दर्शन
- (d) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(c) भक्त दर्शन
98. 1921 में किस स्थान पर गढ़बाल काँग्रेस कमिटि के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता पुरुषोत्तम दास टण्डन ने की थी ?
- (a) दुगड्डा
- (b) श्रीनगर,
- (c) जयहरीखाल
- (d) लैन्सडाउन्
(a) दुगड्डा
99. ‘गढ़वाल का बारदोली’ के रूप में विख्यात स्थल है
- (a) दुगड्डा
- (b) गुजडू
- (c) ढोरी
- (d) सितोनस्यूँ
(b) गुजडू
100. डोला – पालकी’ आन्दोलन सम्बन्धित था :
- (a) कृषक अशान्ति से
- (b) ब्रिटिश शासन के विरोध से
- (c) शिल्पकारों से .
- (d) क्रांतिकारी आंदोलन से
(c) शिल्पकारों से .
➡️ राजनैतिक एवं प्रशासनिक संबंधित – MCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq Set -1–MCQ
➡️उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2–MCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set -3–MCQ
➡️ उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधित–MCQ
➡️ उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधित–MCQ
➡️ उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँ–MCQ
➡️ उत्तराखंड के प्रमुख ताल ,कुंड,ग्लेशियर–MCQ
➡️ उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQ–MCQ
➡️ उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधित–MCQ
➡️ उत्तराखंड में सांस्कृतिक तत्व से सम्बंधित–MCQ
➡️ उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्न–MCQ
➡️ परमार वंश से सम्बंधित प्रश्न–MCQ
➡️ चंद वंश से सम्बंधित प्रश्न–MCQ
➡️UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 21मार्च 2021–MCQ
➡️ कत्यूरी राजवंश से सम्बंधित MCQ–MCQ
➡️उत्तराखंड परिवहन एवं संचार से सम्बंधित MCQ–MCQ
➡️ उत्तराखंड के प्रमुख झील / ताल
➡️उत्तराखंड के प्रमुख जन आन्दोलन
➡️ ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायत
➡️ गोरखा शासन / गोरखा कर / प्रशासन
➡️ कत्यूरी /चंद /पंवार राजवंश
➡️ उत्तराखंड के प्राचीन राजवंश
➡️ Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिला––MCQ
➡️Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला–MCQ
➡️Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला–MCQ
➡️Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला–MCQ
➡️Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला MCQ
➡️Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिला–MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET–MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -1–MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -2–MCQ
➡️UTTARKHAND PRACTICE SET -3–MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-4 –MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-5 –MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-6 – विनसर ईयर बुक–MCQ
➡️UTTARAKHAND PRACTICE SET-7 / उत्तराखण्ड करेंट अफेयर्स–MCQ