GK OF UTTARAKHAND उधम सिहं नगर MCQ
GK OF UTTARAKHAND उधम सिहं नगर MCQ इस पोस्ट में हम आपको GK OF UTTARAKHAND उधम सिहं नगर MCQMCQ Uttarakhand Gk से सम्बन्धित नोट्स तैयार करवाएंगे जिससे आप Uttarakhand Competitive Exam की तैयारी को और अच्छे से कर सके।
GK OF UTTARAKHAND उधम सिहं नगर MCQ उत्तराखण्ड के सभी प्रतियोगी परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान GK OF UTTARAKHAND उधम सिहं नगर MCQMCQUttarakhand General Knowledge से बनते हैं और कमाल की बात ये है कीGK OF UTTARAKHAND उधम सिहं नगर MCQUttarakhand Gk Hindi का Syllabus बहुत ही कम है यदि आपने सामान्य ज्ञान उत्तराखण्ड को Strong बना दिया तो आप उत्तराखण्ड के अधिकतम Exam में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
इसलिए हम यहाँ पर Uttarakhand Competitve exam उधम सिहं नगर MCQ से सम्बंधित question यहाँ पर Notes तैयार करवाएंगे जिससे आप अपनी तैयार आसानी से कर सकें।
इस पोस्ट में सभी उधम सिहं नगर MCQ जिला MCO की सभी प्रश्नों को एक साथ दिया गया है जो की काफी मत्वपूर्ण है और पिछले कुछ परीक्षाओं में पूछा जा चूका है और हम इस पोस्ट में लगातार नए प्रश्नों की जोडले रहगे
GK OF UTTARAKHAND उधम सिहं नगर MCQ
ऊधमसिंह नगर जनपद का गठन कब किया गया
- (a) 30 सितम्बर 1995
- (b) 1 अक्टूबर 1996
- (c) 2 अक्टूबर 1996
- (d) 3 अक्टूबर 1997
(a) 30 सितम्बर 1995
निम्न में से ऊधमसिंह नगर जनपद का मुख्यालय कहाँ है
- (a) काशीपुर
- (b) किच्छा
- (c) रूद्रपुर
- (d) खटीमा
(c) रूद्रपुर
किस वर्ष तराई जनपद का गठन किया गया
- (a) 1841
- (b) 1842
- (c) 1843
- (d) 1845
(b) 1842
उत्तराखण्ड के मैदानी जिलों में से राज्य का दक्षिणी जिला है
- (a) ऊधमसिंह नगर
- (b) देहरादून
- (c) हरिद्वार
- (d) टिहरी
(a) ऊधमसिंह नगर
Gk of uttarakhand in hindi
किन जनपदों से ऊधमसिंह नगर जनपद की सीमा लगी है
- (a) नैनीताल
- (b) चम्पावत
- (c) a व b दोनों
- (d) देहरादून
(c) a व b दोनों
ऊधमसिंह नगर में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या है
- (a) 8
- (b) 9
- (c) 10
- (d) 11
(b) 9
निम्न में से ऊधमसिंह नगर में स्थित विकासखण्ड है
- (a) काशीपुर व बाजपुर
- (b) रूद्रपुर सितारगंज व जसपुर
- (c) गदरपुर व खटीमा
- (d) उपयुक्त सभी
(d) उपयुक्त सभी
2013 में बने रूद्रपुर व काशीपुर नगर निगम किस जनपद में है
- (a) ऊधमसिंह नगर
- (b) पौड़ी
- (c) देहरादून
- (d) रूद्रप्रयाग
(a) ऊधमसिंह नगर
uttarakhand gk with answers
किस चंद शासक द्वारा रूद्रपुर नगर बसाया गया
- (a) रूद्रचंद
- (b) लक्ष्मीचंद
- (c) सोमचंद
- (d) माधवचंद
(a) रूद्रचंद
चंद काल में किस स्थान को बोक्साड के नाम से जाना जाता था
- (a) काशीपुर
- (b) रूद्रपुर
- (c) बाजपुर
- (d) जसपुर
(b) रूद्रपुर
रूद्रपुर नगर किस नदी के तट पर स्थित है
- (a) कल्याणी
- (b) गोला
- (c) a व b दोनों
- (d) इनमें से कोई नहीं
(a) कल्याणी
उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान कहाँ स्थित है
- (a) काशीपुर
- (b) रूद्रपुर
- (c) बाजपुर
- (d) जसपुर
(b) रूद्रपुर
GK UTTARAKHAND in hindi
निम्न में से बाजपुर नगर का पुराना नाम क्या है
- (a) मुंडिया
- (b) बोक्सास
- (c) हल्द्वानी
- (d) नैनीताल
(a) मुंडिया
किस चंद शासक ने बाजपुर नगर को बसाया था
- (a) रूद्रचंद
- (b) भीमचंद
- (c) बाज बहादुर चंद
- (d) सोमचंद
(c) बाज बहादुर चंद
निम्न में से गोविषाण नाम से जाना जाता है
- (a) काशीपुर
- (b) हल्द्वानी
- (c) नैनीताल
- (d) चम्पावत
(a) काशीपुर
निम्न में से किस नगर को उज्जयिनी नगरी एवं कोटा नाम से जाना जाता है
- (a) रूद्रपुर
- (b) काशीपुर
- (c) बाजपुर
- (d) इनमें से कोई नहीं
(b) काशीपुर
निम्न में से कौन – सा सुमेलित है ?
- (a) रूद्रपुर – कल्याणी नदी
- (b) बाजपुर – धूमा नदी
- (c) काठगोदाम – चौह नदि
- (d) उपयुक्त सभी
(d) उपयुक्त सभी
Gk of uttarakhand pdf
1819 ईo में राज्य की पहली सूती मिल थी ?
- (a) बाजपुर
- (b) काशीपुर
- (c) कोटद्वार
- (d) पंतनगर
(b) काशीपुर
बद्रीदत्त पांडे के अनुसार काशीपुर की स्थापना हुयी ?
- (a) 1739 ईo
- (b) 1639 ईo
- (c) 1539 ईo
- (d) 1839 ईo
(b) 1639 ईo
किस व्यक्ति को लंदन के पेंटनविले जेल में फांसी दी गयी जिनके नाम पर उत्तराखण्ड के एक जिले का नाम रखा गया –
- (a) ऊधम सिंह
- (b) चम्पा सिंह
- (c) पिठौरा शाही
- (d) कोई नहीं
(a) ऊधम सिंह
क्षेत्रीय मिट्टी अनुसंधान प्रयोगशाला स्थित है –
- (a) चमोली
- (b) रूद्रप्रयाग
- (c) चम्पावत
- (d) ऊधम सिंह नगर
(d) ऊधम सिंह नगर
किच्छा का पुराना नाम है ?
- (a) दरऊ
- (b) लोहाघाट
- (c) a एवं b दोनों
- (d) कोई नहीं
(a) दरऊ
काशीपुर नगरपालिका का गठन कब किया गया था
- (a) 1872 में
- (b) 1874 में
- (c) 1876 में
- (d) 1878 में
(a) 1872 में
खोखरे का टीला कहाँ स्थित है
- (a) काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)
- (b) चमोली
- (c) रूद्रप्रयाग
- (d) पौड़ी
(a) काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)
उत्तराखण्ड के किस जनपद में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन होता है
- (a) ऊधमसिंह नगर
- (b) देहरादून
- (c) हरिद्वार
- (d) नैनीताल
(a) ऊधमसिंह नगर
किस स्थान का प्राचीन नाम मकरपुर है
- (a) खटीमा
- (b) नानकमत्ता
- (c) काशीपुर
- (d) किच्छा
(a) खटीमा
नानकमत्ता का प्राचीन नाम है
- (a) मकरपुर
- (b) काशीपुर
- (c) बक्शी
- (d) जसपुर
(c) बक्शी
सम्पूर्णानन्द खुली जेल सितारगंज किस जिले में है
- (a) ऊधमसिंह नगर
- (b) चमोली
- (c) नैनीताल
- (d) देहरादून
(a) ऊधमसिंह नगर
खटीमा गोली काण्ड किस वर्ष घटित हुआ
- (a) 5 सितम्बर 1942
- (b) 1 सितम्बर 1994
- (c) 2 अक्टूबर 1994
- (d) 10 सितम्बर 1995
(b) 1 सितम्बर 1994
खच्चर आश्रम कहाँ स्थित है ?
- (a) कौसानी
- (b) बागेश्वर
- (c) गुप्तकाशी
- (d) काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)
(d) काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)/h3>
तीनगढ नामक स्थान कहाँ स्थित है ?
- (a) जसपुर
- (b) बाजपुर
- (c) काशीपुर
- (d) हल्द्वानी
(c) काशीपुर
भारत का प्रथम कृषि विश्व विद्यालय गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि विश्व विद्यालय किस जनपद में स्थित है
- (a) चमोली
- (b) उत्तरकाशी
- (c) रूद्रप्रयाग
- (d) ऊधमसिंह नगर (पंतनगर)