UTTARAKHAND PRACTICE SET-3 / उत्तराखण्ड प्रैक्टिस सेट
UTTARAKHAND PRACTICE SET-3 / उत्तराखण्ड प्रैक्टिस सेट/ उत्तराखंड की सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रैक्टस सेट इस PRACTICE SET माध्यम से हमने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया है । जो आपको आगामी परीक्षा के प्रश्नों के पैटर्न को समझने में सहायता करेंगे UTTARAKHAND PRACTICE SET-3 / उत्तराखण्ड प्रैक्टिस सेट सभी government exams जैसे UKPSC/UKSSSC/UBTER/ VDO / VPDO / POLICE/ARMY/PATWARI और उत्तराखंड में होने वाले सभी exam के लिए उपयोगी साबित होंगे ।
Results
#1. उत्तराखण्ड भारत का कौन-सा राज्य है?
#2. उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल है?
#3. उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
#4. उत्तराखंड हाइकोर्ट के प्रथम चीफ जस्टिस कौन थे ?
#5. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान गांधीजी किस स्थान पर बहुत दिनों तक रुके थे?
#6. राज्य का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है?
#7. 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में पुरुष व महिला साक्षरता है?
#8. राज्य विधान सभा की पहली उपाध्यक्ष–
#9. उत्तराखण्ड के सर्वाधिक व सबसे कम क्षेत्रफल वाले जिले हैं?
#10. किस तिथि को राज्य का नाम उत्तरांचल से उत्तराखण्ड कर दिया गया?
#11. अस्कोट वन्यजीव सैन्चुरी है?
#12. उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या है?
#13. राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रपफल वाला वन्य जीव बिहार हैं?
#14. ऋषिकेश में स्थित ‘मुनि की रेती’ किस जिले के अंतर्गत है?
#15. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की अधिकांशत: मृदा का pH मान है?
#16. उत्तराखण्ड में ‘एक नाली’ जमीन कितने वर्ग मी. के बराबर होती है?
#17. उत्तराखण्ड में ‘भकार’ का उपयोग होता है?
#18. राज्य में उत्पादित मंडुआ (कोदा) अनाज का निर्यात किया जाता है ?
#19. राज्य में चाय की खेती को 1824 में सर्वप्रथम शुरु कराया ?
#20. स्वतंत्रता के बाद राज्य में पहला भूमि बन्दोबस्त हुआ?
#21. राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती शुरू की गई थी?
#22. राज्य में नई कृषि नीति जारी की गई है?
#23. राज्य में किस प्रकार के रेशम उत्पादन होता है?
#24. निम्न में से कौन जिला चाय उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है?
#25. मत्स्य नीति लागू करने की पहल करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। यह नीति लागू की गई है?
#26. राज्य में प्रथम रेल पथ का निर्माण 1884 में किया गया। वह पथ है ?
#27. राज्य में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है?
#28. राज्य में नई औद्योगिक नीति की घोषणा की गई?
#29. राज्य में नये युवा नीति को प्रख्यापित किया गया है?
#30. राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना 108 कब शुरू की गई?
#31. उत्तराखण्ड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी स्थित है?
#32. उत्तराखण्ड की महिलाएँ एक आभूषण, जिसे तिलहरी कहते हैं, पहनती हैं?
#33. राज्य में राजस्व पुलिस व्यवस्था कब से लागू है?
#34. 2011 के अनुसार सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है?
- Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिला–MCQ
उत्तराखंड के प्राचीन राजवंश – one liner | click here |
कत्यूरी वंश – one liner | click here |
गोरखा शासन – one liner | click here |
ब्रिटिश शासन – one liner | click here |
उत्तराखंड के प्रमुख जन आन्दोलन -one liner | click here |
उत्तराखंड के प्रमुख झील / ताल -one liner | click here |