UTTARAKHAND MCQ

उत्तराखंड नदी तंत्र mcq

उत्तराखंड नदी तंत्र mcq

प्रश्न 1: अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?
(A) गोमुख
(B) अलकापुरी बांक हिमनद
(C) थांगला दर्रा
(D) केदारताल

उत्तर: (B) अलकापुरी बांक हिमनद

प्रश्न 2: अलकनंदा नदी को किस दूसरे नाम से जाना जाता है?
(A) भागीरथी
(B) विष्णुगंगा
(C) सरस्वती
(D) लक्ष्मणगंगा

उत्तर: (B) विष्णुगंगा

प्रश्न 3: अलकनंदा नदी देवप्रयाग तक कितने किमी बहती है?
(A) 110 किमी
(B) 195 किमी
(C) 205 किमी
(D) 2525 किमी

उत्तर: (B) 195 किमी

प्रश्न 4: पुष्पावती नदी किस स्थान के मध्य बहती है?
(A) फूलों की घाटी
(B) केशवप्रयाग
(C) देवताल
(D) क्षीर सागर

उत्तर: (A) फूलों की घाटी

प्रश्न 5: सरस्वती नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?
(A) क्षीर सागर
(B) देवताल
(C) माणा गांव
(D) रतकोना

उत्तर: (B) देवताल

प्रश्न 6: अलकनंदा नदी में मिलने वाली पहली सहायक नदी कौन-सी है?
(A) अमृतगंगा
(B) लक्ष्मणगंगा
(C) वसुधारा
(D) सोनधारा

उत्तर: (B) लक्ष्मणगंगा

प्रश्न 7: अलकनंदा की अन्य सहायक नदियों में कौन-सी शामिल नहीं है?
(A) कंचनगंगा
(B) वसुधारा
(C) भिलंगना
(D) सोनधारा

उत्तर: (C) भिलंगना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error:
Open chat
"Welcome to alggyan.in. Feel free to message us for any information you need."