uttarakhand gk in hindi उत्तराखंड
uttarakhand gk in hindi
बीज बम अभियान के संचालक है?
A. विजय जडधारी
B. द्वारिका प्रसाद सेमवाल
C. धनश्याम सैलानी
D. अनिल प्रकाश जोशी
द्वारिका प्रसाद सेमवाल
बीज बम अभियान, पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया जाने वाला एक अभियान है. इसकी शुरुआत साल 2017 में द्वारिका सेमवाल ने की थी. इस अभियान का मकसद, जंगलों में वन्यजीवों को भोजन मुहैया कराना है, ताकि वे बस्तियों में न आएं और मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोका जा सके. इस अभियान के तहत, जंगल में बम की तरह बीज बम फेंके जाते हैं, ताकि वे पनप सकें. इन बीज बमों में कद्दू, लौकी, तोरी जैसी सब्ज़ियों और फलों के बीज डाले जाते हैं, जो जल्दी पनप जाते हैं. इन बीज बमों को मुख्य रूप से गांवों से जंगल जाने वाले रास्तों पर फेंका जाता है, ताकि जानवरों को वहीं खाना मिल सके. सेमवाल का मानना है कि जब जानवरों को गांव से बाहर खाना मिल जाएगा, तो वे गांवों में नहीं आएंगे. इससे तेंदुए और बाघ जैसे जानवर भी शिकार के लिए जंगल में ही आ जाएंगे और आबादी में नहीं आएंगे
‘कन्फेशन ऑफ ए बुक लवर’ के लेखक है?
A. कुशल सिंह
B. रस्किन बौंड
C. निशंक
D. हेमन्त बिष्ट
रस्किन बौंड
राज्य में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ की टैग लाइन क्या रखी गई ?
A. Peace to Prosperity
B. Prosperity to Peace
C. India’s Growth Engine
D. Explore Invest, Grow
Peace to Prosperity
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के अंतर्गत शिक्षकों को दी जाने वाली राशि को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर कितना किया गया है?
A. 11000
B. 15000
C. 17000
D. 21000
21000
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में 8-14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को कितने रुपये की प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है?
A. 1500
B. 2000
C. 500
D. 1000
1500
“मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना” अन्तर्गत प्रत्येक जनपद से 08 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के कुल 150 बालक एवं 150 बालिकाओं का P-SAT (Physical and Sports Aplitude Test) के माध्यम से चयन कर उन्हें भविष्य में श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से प्रति माह रू0 1,500.0 छात्रवृत्ति दी जा रही है
जी. बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई है?
A. 1978
B. 1960
C. 1970
D. 1974
1960
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पंतनगर विश्वविद्यालय) की स्थापना 17 नवंबर, 1960 को हुई थी. इसे पहले उत्तर प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय (यूपीएयू) के नाम से जाना जाता था. उस समय भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका उद्घाटन किया था. 1972 में, विश्वविद्यालय का नाम बदलकर पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम पर रखा गया. पंडित गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे और भारत रत्न से सम्मानित थे. यह विश्वविद्यालय उत्तराखंड के उधम सिंह नगर ज़िले के किच्छा तहसील के पंतनगर परिसर में है. इसे भारत में हरित क्रांति का अग्रदूत माना जाता है
uttarakhand gk in hindi
UTTARAKHAND CURRENT AFFAIRS- CLICK HERE
- उत्तराखंड के पारंपरिक पकवानNEW
- उत्तराखंड के राज्यपाल की सूची और महत्वपूर्ण जानकारी
- फूलो की घाटी की पूरी जानकारी
- चिपको आन्दोलन का इतिहास
- राजनैतिक एवं प्रशासनिक संबंधित – MCQ
- उत्तराखंड के पर्यटन से सम्बंधित-MCQ
- उत्तराखंड के उर्जा संसाधन से सम्बंधित-MCQ
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँ-MCQ
- उत्तराखंड के प्रमुख ताल, कुंड, ग्लेशियर-MCQ
- उत्तराखंड के पर्वत एवं दर्रे से सम्बंधित-MCQ
- उत्तराखंड में सांस्कृतिक तत्व से सम्बंधित-MCQ
- उत्तराखंड के वन से सम्बंधित प्रश्न-MCQ New
- UKPSC प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा 21 मार्च 2021-MCQ
- उत्तराखंड परिवहन एवं संचार से सम्बंधित MCQ
- उत्तराखंड के प्रमुख झील / ताल
- उत्तराखंड के पर्यटन -MCQ
- ब्रिटिश शासन / ब्रिटिश वन प्रबंधन / वन पंचायतNEW
- गोरखा शासन / गोरखा कर / प्रशासन
- कत्यूरी /चंद /पंवार राजवंश
- उत्तराखंड के प्राचीन राजवंश
- परमार वंश से सम्बंधित प्रश्न-MCQ
- चंद वंश से सम्बंधित प्रश्न-MCQ
- कत्यूरी राजवंश से सम्बंधित MCQ-MCQ
- Gk of Uttarakhand 6 चमोली जिला-–MCQ NEW POST
- Gk of Uttarakhand 5 चम्पावत जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand 4 टिहरी जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand 3 अल्मोड़ा जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand-2 पिथौरागढ़ जिला MCQ
- Gk of Uttarakhand उत्तरकाशी जिला–MCQ
- Gk of Uttarakhand बागेश्वर MCQ
- Gk of Uttarakhand उधम सिह नगर जिला MCQ
- UTTARAKHAND GK-4 उत्तराखंड के मंदिरों की शैलीNEW
- UTTARAKHAND GK गोविन्द बल्लभ पन्त , बद्रीदत्त पाण्डेय पर आधारित QUIZNEW
- UTTARAKHAND GK-2 उत्तराखंड में प्रथम व्यक्ति
- UTTARAKHAND GK 3 मौलाराम से सम्बंधित MCQ
- UTTARKHAND PRACTICE SET-MCQ
- UTTARAKHAND GK QUIZ NEW
- UTTARAKHAND GK QUIZ 1
- UTTARAKHAND GK QUIZ 2 NEW
- UTTARAKHAND GK QUIZ 3NEW
- UTTARAKHAND GK QUIZ 4 NEW
- UTTARKHAND PRACTICE SET -1-MCQ
- UTTARKHAND PRACTICE SET -2-MCQ
- UTTARKHAND PRACTICE SET -3-MCQ
- UTTARAKHAND PRACTICE SET-5 -MCQ
- UTTARAKHAND PRACTICE SET-6 विनसर ईयर बुक-MCQ
- उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq Set -1-MCQ
- उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set-2-MCQ
- उत्तराखंड महत्वपूर्ण top -30 mcq set -3-MCQ
- उत्तराखंड महत्वपूर्ण top 30 MCQ
imp question